टॉप न्यूज़बिहार

बाबर नहीं, सलमान आगा के कंधों पर कमान: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, 6 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

बिहार,सलमान आगा

एक तरफ आईसीसी से तनातनी और दूसरी तरफ टूर्नामेंट छोड़ने की धमकी, इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिलेक्शन कमेटी ने चौंकाने वाले फैसलों के साथ ‘मिशन वर्ल्ड कप’ का बिगुल फूंक दिया।

नए कप्तान और दिग्गजों की वापसी;
दिग्गज मौजूद: बाबर आजम, फखर जमान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
6 नए चेहरे: फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारीक पहली बार वर्ल्ड कप की जर्सी पहनेंगे।
नोट:- पीसीबी ने सलमान अली आगा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी है।

विवादों का साया और ICC की चेतावनी;
यह टीम चयन ऐसे समय में हुआ है जब पाकिस्तान और ICC के बीच ठनी हुई है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने संकेत दिए थे कि यदि सरकार ने अनुमति नहीं दी, तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से हट सकता है। पलटवार करते हुए ICC ने सख्त लहजे में कहा कि यदि पाकिस्तान पीछे हटता है, तो उसके खिलाड़ियों को PSL के लिए NOC नहीं दी जाएगी।

शेड्यूल और तैयारी;
अभ्यास कैंप: टीम की तैयारी का कैंप आज से ही शुरू हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान लाहौर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज (29 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी) खेलेगा।
पहला मुकाबला: वर्ल्ड कप का आगाज पाकिस्तान 7 फरवरी को कोलंबो में नीदरलैंड्स के खिलाफ करेगा।
महामुकाबला: पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहाँ उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से होगा।

पाकिस्तान का स्क्वॉड;
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर) और उस्मान तारीक।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!