
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना जिले के पुनपुन प्रखंड में स्थित मारांची महादलित बस्ती का दौरा करेंगे। यहां वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और झंडोत्तोलन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस खास कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पूरे गांव में साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट का काम किया गया है, जिससे इलाके की तस्वीर ही बदल गई है। मध्य विद्यालय मारांची को विशेष रूप से तैयार किया गया है-स्कूल की सफाई कराई गई, रंगाई-पुताई हुई और सुरक्षा के मद्देनजर एक कमरा आरक्षित रखा गया है। साथ ही, दो कमरों को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के तौर पर सुसज्जित किया गया है, जहां जरूरी मेडिकल उपकरण और प्राथमिक उपचार की सामग्री उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में एक खास पहल के तहत महादलित बस्ती के 20 बुजुर्गों की आंखों की जांच कराई गई। जांच के आधार पर उनके लिए चश्मे तैयार कराए गए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री स्वयं अपने हाथों से वितरित करेंगे। प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र मारांची को भी पूरी तरह व्यवस्थित किया गया है। यहां विशेष चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है, आपातकालीन दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों और अतिथियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। ऐसे में एंबुलेंस और मेडिकल टीम पूरे समय अलर्ट पर रहेंगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। मारांची महादलित बस्ती में इस ऐतिहासिक घटना को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार उनके गांव में राज्य स्तर का गणतंत्र दिवस समारोह हो रहा है, जिससे पूरे इलाके को नई पहचान मिली है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं में और सुधार होगा, जिससे उनकी जिंदगी बेहतर बनेगी।