
अपने बेबाक और अक्सर विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर सियासी गलियारे में हलचल तेज कर दी है। दिल्ली प्रस्थान करने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कथावाचक के लिए ‘चोर-उचक्का’ जैसे अपशब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
चोर-उचक्कों को कथावाचक बना रहे हैं
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हाल ही में जातिवाद और राष्ट्रवाद पर दिए गए बयानों को लेकर जब पत्रकारों ने पप्पू यादव से सवाल पूछा, तो वे भड़क गए। उन्होंने कहा, “ये कौन हैं धीरेंद्र? आप लोग चोर-उचक्के को कथावाचक बना रहे हैं।” उन्होंने आगे सवालिया लहजे में पूछा कि क्या धीरेंद्र शास्त्री की तुलना ओशो या आचार्य राममूर्ति जैसे महान विचारकों से की जा सकती है?
पप्पू यादव ने सच्चे संतों का उदाहरण देते हुए कहा, “हमारे देश में प्रेमानंद जी महाराज जैसे संत हैं, जो निस्वार्थ भाव से प्रेम और मुस्कान का संदेश देते हैं। ऐसे संतों की इज्जत होनी चाहिए, न कि उनकी जो धर्म के नाम पर दुकान चला रहे हैं।”
सनातन और ढोंगीवाद पर प्रहार
सांसद ने आरोप लगाया कि जिनका सनातन धर्म के वास्तविक मूल्यों से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें धर्म का ठेकेदार बनाया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज के कुछ ‘तथाकथित बाबा’ करोड़ों की संपत्ति और शाही शानो-शौकत के मोह में फंसे हुए हैं। पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि भारत को कृष्ण, गुरु नानक, बुद्ध और बाबा साहब आंबेडकर के विचारों पर चलने वाला देश बने रहने देना चाहिए। उन्होंने जनता से सवाल किया कि देश को ‘ढोंगीवाद’ की ओर क्यों धकेला जा रहा है?
क्या था धीरेंद्र शास्त्री का बयान?
विवाद की जड़ बांदा उत्तर प्रदेश)में आयोजित आरएसएस के एक कार्यक्रम में दिया गया धीरेंद्र शास्त्री का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हिंदू समाज जातियों में बंटा रहा तो भविष्य सुरक्षित नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि जिस दिन “तिरंगे में चांद” आ गया, उस दिन कोई सुरक्षित नहीं रहेगा। इसी बयान पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने उन पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। इस बयान के बाद अब भाजपा और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से पप्पू यादव के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया आने की संभावना जताई जा रही है।

