टॉप न्यूज़दिल्ली NCR

‘बंगाल, केरल और तमिलनाडु… पांचों राज्यों में खिलेगा कमल’, पदभार संभालते ही मिशन मोड में आए बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन

दिल्ली,नितिन नबीन

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार को औपचारिक रूप से पार्टी की कमान संभाल ली। पदभार ग्रहण करने के साथ ही नबीन पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आए। उन्होंने न केवल संगठन को सशक्त बनाने की बात की, बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति भी स्पष्ट कर दी। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

यह केवल पद नहीं, विचारधारा की जिम्मेदारी है
पार्टी मुख्यालय में आयोजित भव्य समारोह में नितिन नबीन ने भावुक होते हुए कहा, “आज का पल मेरे लिए केवल पद संभालने का नहीं, बल्कि एक संकल्प का है। मैं इस पार्टी की महान विचारधारा, गौरवशाली परंपराओं और एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की जिम्मेदारी को स्वीकार कर रहा हूं।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इस शीर्ष पद तक पहुंचाना केवल भाजपा में ही संभव है। नबीन ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए 140 करोड़ भारतीयों के सामूहिक प्रयास पर जोर दिया।

पीएम मोदी के साथ मुलाकात का वो प्रेरक किस्सा
अपने संबोधन के दौरान नितिन नबीन ने गुजरात के आनंद में प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने बताया, “उस समय मैं राष्ट्रीय महासचिव था और पीएम मोदी (तत्कालीन मुख्यमंत्री) ‘सद्भावना मिशन’ कार्यक्रम कर रहे थे। मैंने देखा कि वे किस तरह समाज के हर वर्ग की बातों को गहराई से सुन रहे थे। कार्यक्रम के बाद ग्रीन रूम में उन्होंने हमें समझाया कि नेता की महानता लोगों की भावनाओं से जुड़ने में है। उस दिन की सीख आज भी मेरा मार्गदर्शन कर रही है।”

पांच राज्यों के चुनावों पर टिकी नजरें
चुनावी चुनौतियों पर बात करते हुए नबीन ने कहा कि तमिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल, केरल और पुडुचेरी में होने वाले आगामी चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि इन राज्यों में बदलती ‘डेमोग्राफी’ (जनसांख्यिकी) एक बड़ी चुनौती है, लेकिन उन्हें अपने कार्यकर्ताओं के संघर्ष पर पूरा भरोसा है। नबीन ने कहा, “विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले, भाजपा का कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन से इन पांचों राज्यों में कमल खिलाकर रहेगा।”

नितिन नबीन की इस आक्रामक शुरुआत से स्पष्ट है कि भाजपा अब दक्षिण और पूर्वी भारत के दुर्गों को भेदने के लिए एक नई और युवा ऊर्जा के साथ मैदान में उतर चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!