
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने और अपना दबंगई का साम्राज्य स्थापित करने के चक्कर में एक शातिर अपराधी अब सलाखों के पीछे पहुँच गया है। पटना के बिहटा थाना क्षेत्र की पुलिस ने ‘डिजिटल डॉन’ बनने का शौक रखने वाले सुमित कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी न केवल हथियारों के साथ रील बनाता था, बल्कि उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
रील के चक्कर में खुला जुर्म का कच्चा चिट्ठा
आनंदपुर निवासी सुमित कुमार इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय था। वह आए दिन हाथों में पिस्टल लेकर और फिल्मी गानों पर रील बनाकर पोस्ट करता था। पुलिस के अनुसार, उसका मकसद केवल वीडियो बनाना नहीं, बल्कि इन हथियारों के जरिए इलाके में अपनी दहशत फैलाना और रंगदारी (Extortion) के धंधे को चमकाना था। वह खुद को एक ‘खतरनाक अपराधी’ के रूप में प्रोजेक्ट कर युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाना चाहता था।
पुलिस का हथियार छीनने का रहा है पुराना रिकॉर्ड
पटना पश्चिमी के सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार सुमित कुमार कोई नौसिखिया नहीं, बल्कि एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सुमित पर पूर्व में पुलिस का ही हथियार छीनकर फरार होने का संगीन आरोप है। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी, और सोशल मीडिया पर उसके बढ़ते दुस्साहस ने उसे सलाखों के पीछे पहुँचाने का काम किया।
छापेमारी और बरामदगी
बिहटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय इनपुट के आधार पर सुमित के ठिकाने पर छापेमारी की, जहाँ पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और वह स्मार्टफोन बरामद किया है जिसका उपयोग वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए करता था।
साइबर सेल की पैनी नजर
पूछताछ के दौरान सुमित ने स्वीकार किया कि वह अपनी ‘दबंग इमेज’ बनाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन करता था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। बिहटा पुलिस की यह कार्रवाई उन लोगों के लिए सख्त संदेश है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपराध के महिमामंडन (Glorification) के लिए करते हैं।
सुमित की गिरफ्तारी से बिहटा पुलिस ने न केवल एक वांछित अपराधी को पकड़ा है, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए फैल रही ‘गैंगस्टर संस्कृति’ पर भी चोट की है। फिलहाल पुलिस उससे जुड़े अन्य नेटवर्क और अवैध हथियारों की सप्लाई चेन की जांच कर रही है।।
