
बिहार पुलिस मुख्यालय की विशेष कार्य बल (STF) और बेगूसराय जिला पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को लाखो थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर की ओर से अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से हथियारों के साथ बेगूसराय में प्रवेश कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खगड़िया के सुबोध सिंह, प्रिंस कुमार, प्रीति झा और उत्तर प्रदेश के अब्दुल रहीम खान के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, 16 कारतूस और 6 मोबाइल जब्त किए हैं।