
सरकार ने सौंपी थी बड़ी जिम्मेदारी, लेकिन अध्यक्ष आलोक राज ने दिया इस्तीफा…
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष आलोक राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में उन्हें बिहार सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए BSSC का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
दरअसल, आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले बिहार के डीजीपी भी रह चुके हैं। 31 दिसंबर 2025 को वे आईपीएस की सेवा से रिटायर हुए थे, वहीं 1 जनवरी 2026 से उन्हें BSSC का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। मालूम हो कि आलोक राज ने पदभार संभाले सिर्फ दो दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग को अपने इस्तीफे की कॉपी सौंप दी। इस्तीफे में उन्होंने पर्सनल कारणों का हवाला दिया है। हालांकि, अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद इसे लेकर अनेक तरह के कयास लगाए जा रहे