
पटना में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में ताजपुर–बख्तियारपुर ग्रीनफील्ड पुल परियोजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि परियोजना के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण से जुड़ी सभी अड़चनें अब समाप्त हो चुकी हैं और कार्य को गति देने के लिए साप्ताहिक कार्ययोजना भी तय कर ली गई है, जिसके अनुरूप निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है।
बैठक के दौरान नॉर्थ कोयल जलाशय परियोजना और मंडई वीयर योजना की भी गहन समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली इन सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री स्वयं इन परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण कर सकते हैं। वहीं, नॉर्थ कोयल जलाशय परियोजना की समीक्षा के क्रम में मुख्य सचिव ने बताया कि वे अगले सप्ताह स्वयं स्थल पर जाकर कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे। वहीं मंडई वीयर परियोजना को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रैयतों को मुआवजे का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि किसी तरह की रुकावट न आए। उन्होंने कहा कि भुगतान में देरी से निर्माण कार्य की रफ्तार प्रभावित होती है, इसलिए यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहनी चाहिए।
इस समीक्षा बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मयंक वरवड़े, पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज पाल, बिहार राज्य सड़क विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, वित्त विभाग की सचिव (व्यय) रचना पाटिल सहित विभिन्न निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि, संवेदक और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
