
न्यायिक जगत से अहम अपडेट सामने आया है। पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है। ओड़िशा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। भारत सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जस्टिस साहू की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही पटना हाईकोर्ट में लंबे समय से चली आ रही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की व्यवस्था समाप्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 18 दिसंबर 2025 को हुई बैठक में जस्टिस संगम कुमार साहू के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें पटना हाईकोर्ट का 47वां चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी थी। कॉलेजियम की अनुशंसा को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिस पर मंजूरी मिलने के बाद अधिसूचना जारी की गई।
फिलहाल पटना हाईकोर्ट में जस्टिस सुधीर सिंह कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में न्यायिक एवं प्रशासनिक दायित्व निभा रहे थे। जस्टिस साहू के पदभार संभालने के बाद हाईकोर्ट को स्थायी नेतृत्व प्राप्त होगा, जिससे न्यायिक कामकाज और प्रशासनिक निर्णयों में गति आने की संभावना जताई जा रही है। ओड़िशा हाईकोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस संगम कुमार साहू कानून की गहरी समझ, संतुलित फैसलों और निष्पक्ष दृष्टिकोण के लिए पहचाने जाते रहे हैं। कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि उनके अनुभव से पटना हाईकोर्ट में लंबित मामलों के निपटारे और न्यायिक सुधारों को नई दिशा मिल सकती है। गौरतलब है कि इसी कॉलेजियम बैठक में उत्तराखंड, झारखंड, सिक्किम और मेघालय हाईकोर्ट के लिए भी नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की गई थी।
