क्राइमटॉप न्यूज़बिहार

थाने का ड्राइवर बना साजिश का मास्टरमाइंड, पुलिस बनकर कारोबारी अगवा करने की कोशिश नाकाम

बिहार,मास्टरमाइंड

बिहार के कटिहार से सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां नकली पुलिस वर्दी में एक गिरोह ने दुकानदार को अगवा करने और उससे अवैध वसूली करने का प्रयास किया। मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि साजिश का मास्टरमाइंड खुद थाने में अनुबंधित ड्राइवर निकला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है।

वहीं, बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। पुलिस ड्राइवर अमन कुमार ने अपने तीन साथियों के साथ एक सादी सफेद गाड़ी में गांव पहुंचकर खुद को पुलिसकर्मी बताकर दुकानदार मोहम्मद राहिल को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। आरोपियों ने कहा कि ‘थाने में बड़ा बाबू बुला रहे हैं।’ हालांकि, राहिल ने जाने से इनकार कर दिया और शोर मचाया। उसकी आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। चारों आरोपियों के बिना वर्दी होने से ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल मोबाइल से फलका थाना को सूचना दी। संदिग्ध गाड़ी की तलाशी में पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की चार बोतलें और दो नए मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।

दरअसल, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमन कुमार (24), अमित राज और बमबम कुमार यादव के रूप में की है। वहीं फरार आरोपी ब्रजेश कुमार की तलाश जारी है। मामले में पुलिस ने अपहरण के प्रयास और अवैध वसूली से संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है। कटिहार के एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने पुष्टि की कि कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर अमन कुमार छुट्टी पर था, लेकिन उसने पुलिस की पहचान का दुरुपयोग कर अपने साथियों के साथ यह साजिश रची। तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच पुलिस कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!