टॉप न्यूज़दिल्ली NCR

सेना की वर्दी पर रिश्वत का दाग! CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, घर से निकले 2.33 करोड़ नकद

दिल्ली ,लेफ्टिनेंट कर्नल

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा मंत्रालय में भ्रष्टाचार के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय में तैनात वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। इस मामले में सीबीआई ने उनके साथ विनोद कुमार नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रक्षा सौदों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों की ओर इशारा करती है।

दुबई की कंपनी और आपराधिक साजिश
सीबीआई ने शुक्रवार को लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह रक्षा मंत्रालय में ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग और निर्यात’ (International Cooperation and Exports) विभाग में डिप्टी प्लानिंग ऑफिसर के पद पर तैनात थे। आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी कर्नल काजल बाली और दुबई स्थित एक निजी कंपनी के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और भारी रिश्वत के बदले कंपनी को फायदा पहुँचाने का वादा किया।

छापेमारी में नोटों का अंबार: 2.23 करोड़ कैश बरामद
सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि 18 दिसंबर को दुबई की कंपनी के कहने पर विनोद कुमार नामक व्यक्ति ने लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा को 3 लाख रुपये की रिश्वत पहुँचाई थी। इस जानकारी के आधार पर जब सीबीआई ने छापेमारी शुरू की, तो अधिकारी भी हैरान रह गए।

• दिल्ली आवास: दिल्ली स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से 2.23 करोड़ रुपये नकद और रिश्वत के 3 लाख रुपये बरामद किए गए।

• श्रीगंगानगर: आरोपी के श्रीगंगानगर (राजस्थान) स्थित ठिकाने से भी 10 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

• अन्य स्थान: सीबीआई की टीमें फिलहाल बेंगलुरु, जम्मू और श्रीगंगानगर सहित कई अन्य शहरों में छापेमारी कर रही हैं, जहाँ से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं।

सेना की छवि पर प्रहार
रक्षा मंत्रालय जैसे संवेदनशील विभाग में तैनात एक अधिकारी का इस तरह के गंभीर भ्रष्टाचार में शामिल होना सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से भी चिंता का विषय है। सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस रिश्वतखोरी के सिंडिकेट में कुछ और बड़े नाम या विदेशी एजेंसियां शामिल हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल शर्मा की पत्नी, जो खुद सेना में कर्नल हैं, उनकी भूमिका की भी गहनता से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!