
पटना एयरपोर्ट के आसपास CBI की फर्जी आईडी गले में लटकाकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को वाई अड्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पहुंची टीम ने दोनों की जब पहचान सत्यापित की तो फर्जीवाड़ा सामने आया। शुरुआती पूछताछ में उनके इरादों और संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है।
हवाई अड्डा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक खुद को केंद्रीय जांच एजेंसी का अधिकारी बताकर एयरपोर्ट के आसपास घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को रोककर पूछताछ शुरू की। तलाशी में दोनों के पास से केंद्रीय जांच एजेंसी के नाम पर बनाए गए फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए, जिसके बाद उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
हालांकि, मोटरसाइकिल पर लगा फर्जी एजेंसी लोगो भी जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। SDPO-1 सचिवालय डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियाँ सामने आ रही हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इस पहचान और लोगो का इस्तेमाल किन गतिविधियों में करते थे और इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है या नहीं।
