
बिहार की राजनीति में भले ही तेज प्रताप यादव हाशिये पर दिख रहे हो। जहां सरकारी बंगला छिन गया, परिवार से दूरियां बढ़ गईं और सियासी समर्थन भी कम होता दिख रहा हो,लेकिन उनकी पहचान बदलने वाली एक चीज अब भी सुर्खियां बनाती है। वो है उनकी भक्ति। वे अपने आध्यात्मिक स्वरूप को दर्शाते हुए आए दिन वीडियो साझा करते हैं, जो उन्हें राजनीतिक निर्वासन के बीच भी चर्चा के केंद्र में ला देते हैं।
3 दिसंबर की भोर होते-होते तेज प्रताप यादव की नींद मानो टूट गई हो। सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे अपने सरकारी बंगले के परिसर में धूप का आसरा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के जरिए एक बार फिर उनका आध्यात्मिक पक्ष सामने आता है। दरअसल, इस क्लिप में तेज प्रताप आसमानी रंग की जींस, काली हूडी और लाल शर्ट पहने हुए सूर्य की ओर आंखें मूंदकर निहारते नजर आते हैं। बैकग्राउंड में भगवान भोलेनाथ के रुद्र स्वरूप का भजन चल रहा है, जो वीडियो को पूरी तरह भक्तिमय बना देता है। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें कोई व्यक्ति कैमरे में शूट कर रहा है, जिसकी परछाईं साफ रूप से दिखाई देती है।
वीडियो के साथ तेज प्रताप यादव ने कैप्शन में लिखा कि “जब दुनिया आपको बुरा महसूस कराती है, तो महादेव आपकी मदद के लिए आते हैं।” उनके इस संदेश से साफ है कि ‘दुनिया’ कहकर वे किन लोगों की ओर इशारा कर रहे हैं। परिवार हो या पार्टी, जिनसे उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिला, तेज प्रताप ने एक बार फिर धार्मिक प्रतीकों के सहारे अपनी मन:स्थिति और पीड़ा व्यक्त करने की कोशिश की है। भक्ति के जरिए संदेश देने का यह तरीका उनके हालिया वीडियो में बार-बार दिख रहा है, जो राजनीतिक दूरी और व्यक्तिगत संघर्ष के बीच उनके आध्यात्मिक झुकाव को और गहरा संकेत देता है।