
बिहार में पर्यटन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए, पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने पदभार संभालने के तुरंत बाद विभागीय समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक पर्यटन निदेशालय सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभाग की योजनाओं, प्रगति और आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह, निदेशक सह विशेष सचिव उदयन मिश्रा और निगम व विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
मंत्री ने कहा कि विभाग में कितने पद रिक्त हैं, इसकी विस्तृत समीक्षा कर रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यटन क्षेत्र से बड़े पैमाने पर स्थायी और अस्थायी रोजगार का अवसर पैदा होता है और विभाग को इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि रिक्तियों को भरने और नई नियुक्तियों के प्रस्ताव जल्द तैयार कर सरकार को भेजें।
हालांकि, मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में बिहार में पर्यटकों की संख्या देश में 10वें स्थान पर है, लेकिन अगले पांच साल में इसे शीर्ष 5 पर्यटन राज्यों में लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार, साथ ही पर्यटन ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार पर ठोस कदम उठाए जाएँ। उन्होंने स्पष्ट किया है कि केवल योजना बनाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उसका त्वरित और प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित करना भी प्राथमिकता होनी चाहिए।
