
शेखपुरा के चेवाड़ा थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो की टक्कर से 6 लोगों की मौत, 9 घायल. लोगों ने सड़क जाम कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की. पुलिस जांच जारी है. जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. चेवाड़ा थाना क्षेत्र के मनियांडा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो सवार लोग किसी काम से पास के गांव की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो को कुचल दिया. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकाला.
घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.चेवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव रोड ,शेखपुरा बाजार मार्ग-सदर अस्पताल मार्ग पर ये दुर्घटना हुई.सूचना मिलते ही चेवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाने की कोशिश की. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है. सभी घायलों को तुरंत शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. कई घायल गंभीर बताए जा रहे हैं. हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. स्थानीय लोग सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और भारी वाहनों की निगरानी कड़ी करने की मांग कर रहे हैं.
