टॉप न्यूज़बिहार

मतगणना के चलते कल पटना के सारे स्कूल बंद रहेंगे, DM ने जारी किया ऑर्डर

बिहार,पटना

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी. ऐसे में मतगणना को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा और प्रशासनिक कारणों से सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. पटना जिलाधिकारी (DM) और निर्वाचन पदाधिकारी त्यागराजन एसएम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 नवंबर को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

दरअसल पटना के एएन कॉलेज को मतगणना केंद्र के रूप में अधिग्रहित किया गया है. मतगणना के दौरान एएन कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्तों पर सार्वजनिक आवागमन बाधित रहेगा. ऐसे में काउंटिंग के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसको देखते हुए पटना के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिया है कि मतगणना केंद्रों के आसपास आम लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा.

इस संबंध में पटना जिला प्रशासन की तरफ से सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा गया है- बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर पटना जिलान्तर्गत सभी 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को पूर्वाह्न 8.00 बजे से ए.एन. कॉलेज, पटना में होना निर्धारित है. यातायात प्रबन्धन, लोक सुविधा एवं जनहित के दृष्टिकोण से पटना जिला के सभी विद्यालयों में 14 नवम्बर को 12वीं कक्षा तक पठन-पाठन स्थगित रहेगा.……. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!