
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोपों पर एनडीए गठबंधन की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। लोजपा (रामविलास) के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा पलटवार करते हुए उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है।
सांसद भारती ने राहुल को दी सीधी चुनौती
जमुई से लोकसभा सांसद अरुण भारती ने राहुल गांधी के बयान को निराधार दुष्प्रचार बताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आए दिन कई तरह के निराधार आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन उनके पास इन आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं होता। भारती ने उन्हें सीधी चुनौती देते हुए कहा, “वोट चोरी के सबूत हैं तो कोर्ट जाइए न, झूठे हल्ला काहे करते हैं। जिसके पास सबूत होता है, वह कोर्ट जाता है। प्रेस के सामने बात रखने से कुछ नहीं होगा, अदालत जाना चाहिए।” उन्होंने साफ कहा कि सिर्फ दुष्प्रचार करने से कोई लाभ नहीं होगा।
राहुल गांधी के पोस्ट में क्या था?
बिहार में 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ था। इसके तुरंत बाद, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने हरियाणा का उदाहरण देते हुए दावा किया कि कैसे वहां ‘वोट चोरी के जरिए सरकार चोरी’ की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के माध्यम से जनता को मतदाता सूची में हो रही बड़े पैमाने पर हेराफेरी के बारे में जागरूक किया था। अपने पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया, “आज, बिहार के कोने-कोने से आ रही खबरें और वीडियो वोट चोरी के सबूतों की कड़ी को और मजबूत कर रहे हैं।”
बंपर वोटिंग से एनडीए में उत्साह
सांसद अरुण भारती ने पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इस भागीदारी के लिए महिलाओं और युवाओं का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि भ्रष्टाचार और जंगलराज वाली सरकार अब वापस न आए। उन्होंने जोर दिया कि जनता विकास की गति और वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी पहलों को जारी रखना चाहती है, और यही कारण है कि एनडीए को भरपूर समर्थन मिला है।
राजद और कांग्रेस पर निशाना
भारती ने इस दौरान राजद और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राजद विधायक भाई वीरेंद्र का नाम लेते हुए कहा कि उनकी जुबान से हार की हताशा साफ तौर पर झलक रही है। उन्होंने भाई वीरेंद्र द्वारा जातिसूचक शब्दों के कथित प्रयोग को अत्यंत अनुचित बताया और कहा कि राजद हार की ओर बढ़ रही है, इसलिए वे इस निचले स्तर पर उतर आए हैं। कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि बिहार से फैक्ट्रियों के पलायन और रोजगार के लिए युवाओं के पला पलायन में कांग्रेस का भी बड़ा हाथ रहा है। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि बिहार की जनता ने विकास और सशक्त सरकार के पक्ष में मतदान कर अपना जनादेश साफ कर दिया है।