
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन की स्टार प्रचारक और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने BJP पर सीधा और विवादास्पद हमला बोला है। उन्होंने BJP को ‘बलात्कारियों का अड्डा’ करार देते हुए कहा कि पार्टी महिलाओं की सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन हकीकत में उसके अंदर ऐसे लोगों की भरमार है जिन पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह बयान चुनावी माहौल को और गरमा सकता है, जहां महिलाओं की सुरक्षा मुद्दा बनकर उभरा है।
रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और उनके विधानसभा में महिलाओं पर दिए बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा- इससे उनकी सोच की हकीकत खुलती है। दावा किया कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है और तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, जो रोजगार और नौकरियां देगी। भाई तेज प्रताप यादव के सवाल पर रोहिणी ने साफ किया कि वह उनकी अलग पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगी, सिर्फ RJD उम्मीदवारों के लिए जाएंगी जहां जनता बुलाएगी। हालांकि, उन्होंने कहा, “तेज प्रताप मेरे छोटे भाई हैं, मेरा आशीर्वाद उन पर सदा रहेगा।”
दरअसल, रोहिणी ने प्रधानमंत्री मोदी के राहुल गांधी पर “छठ मैया अपमान” वाले बयान की प्रतिक्रिया में कहा, “हम बिहारवासी छठ को पूरी श्रद्धा से मनाते हैं। बिहार की धरती पर आकर किसी बाहरी व्यक्ति का ऐसा कहना बेहद गलत है।”

