
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों में बिहार को कुछ नहीं दिया, जबकि सारा बजट गुजरात को दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी गुजरात में कारखाने लगाते हैं और वोट मांगने बिहार आते हैं, लेकिन अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है।
राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह को अति पिछड़ा समाज से इतनी नफरत क्यों है, जबकि हम लोग अति पिछड़ा समाज के व्यक्ति को उपमुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं। दावा किया कि इस बार बिहार में माहौल पूरी तरह महागठबंधन के पक्ष में है और निश्चित रूप से महागठबंधन की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में केवल नकारात्मक बातें कीं और बिहार को बदनाम करने की कोशिश की। सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को आखिर क्या दिया है? आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने हर चीज़ गुजरात को दी है और बिहार को ठगा है। वहीं, बिहार की जनता अब पूरी तरह बदलाव के मूड में है और इस बार जनता महागठबंधन के पक्ष में फैसला सुनाएगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र अब जनता के सामने उजागर हो गया है। जब एक अति पिछड़ा समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री बनने जा रहा है, तो बीजेपी को इससे दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग कभी अल्पसंख्यकों और पिछड़ों को निशाना बनाते थे, आज उन्हीं की चिंता जताने का दिखावा कर रहे हैं। वहीं, जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है और इस बार बिहार से बीजेपी का सफाया तय है।

