टॉप न्यूज़बिहार

मंत्री अशोक चौधरी ने जहानाबाद और घोसी विधानसभा क्षेत्र में चलाया जन संपर्क अभियान, जानें क्या कहा

बिहार,पटना

पटना: बिहार आज पीछे मुड़कर नहीं देख रहा, बल्कि आर्थिक आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में दृढ़, तेज़ और विश्वासपूर्ण कदमों से आगे बढ़ रहा है। आधुनिक बिहार के शिल्पी, हमारे नेता, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विकसित बिहार के निर्माण हेतु दृढ़ संकल्पित नेतृत्व में यह संभव हो पाया है।”

उक्त बातें बिहार सरकार में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आज जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में राजग समर्थित जद(यू) प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान के दौरान कही।चौधरी आज राजग के व्यापक तीन दिवसीय जनसंपर्क अभियान के तहत जहानाबाद पहुंचे। इस दौरान वे जहानाबाद एवं घोसी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर राजग समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन और आशीर्वाद की अपील करेंगे।

मंत्री अशोक चौधरी ने आज खगड़ी, नोआवाँ, कजियाना, जहानाबाद नगर, बभना और सिकरिया पंचायतों के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के माध्यम से स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनसे तीर छाप पर मतदान कर जद(यू) प्रत्याशी श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को विजयी बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि “जिस नेता ने दिन-रात एक कर बिहार को नई पहचान दी, हर वर्ग के लिए काम किया और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई, आज उनके हाथों को और मजबूत करने का समय है।”

चौधरी ने बताया कि वर्ष 2005 से पहले 2.3 प्रतिशत की विकास दर वाले बिहार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में 10 प्रतिशत से अधिक विकास दर वाले राज्य के रूप में स्थापित किया गया है। आज राज्य का वार्षिक बजट ₹3.17 लाख करोड़ से अधिक है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सड़क, बिजली और आधारभूत संरचना के सर्वांगीण विकास को बिना किसी भेदभाव के, सभी वर्गों के कल्याण हेतु आगे बढ़ाया है। केवल ग्रामीण सड़कों की बात करें तो जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में ₹153.521 करोड़ की लागत से 136.82 किमी लंबी 78 सड़कों और 4 नए पुलों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर आवागमन और सुगम होगा तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

अशोक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मिला अपार जनसमर्थन यह स्पष्ट संकेत है कि जहानाबाद के लोग नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में विकास की इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए राजग को पूर्ण बहुमत प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, जद(यू) प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा, प्रिंस, परिमल राज, जद(यू) प्रखंड अध्यक्ष रणधीर पटेल, निर्भय गुड्डू, श्री मनीष सहित अनेक सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!