
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है। सुगौली सीट से वीआईपी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह और मढ़ौरा से एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अब दोनों ही नेता चुनावी दौड़ से बाहर हो गए हैं।
नामांकन जांच के बाद कई उम्मीदवारों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। चुनाव आयोग की ओर से scrutiny प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई जिलों में उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। दरअसल, सुगौली विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन रद्द होने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है। वहीं, मढ़ौरा सीट पर एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों के नामांकन पत्रों में कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, नामांकन रद्द होने से कई सीटों पर समीकरण बदलने के आसार हैं। साथ ही बिहार में दो चरणों में मतदान होना है-पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 14 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। कई सीटों पर प्रमुख दलों के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

बता दें, मोहनिया सीट से आरजेडी की उम्मीदवार श्वेता सुमन ने दावा किया है कि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। पश्चिमी चंपारण की वाल्मीकिनगर सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी दीर्घ नारायण प्रसाद का नामांकन भी रद्द हुआ है। वहीं मोतिहारी जिले की सुगौली विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी शशि भूषण सिंह का नामांकन कुछ कारणों से रद्द कर दिया गया है। छपरा जिले की मढ़ौरा सीट से एलजेपी (रामविलास) की उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द किया गया है। इसी तरह, रामगढ़ विधानसभा से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनीष तिवारी का नामांकन भी खारिज कर दिया गया है। हाजीपुर जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र में पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति के उम्मीदवार के रूप में दिवंगत राकेश पासवान की पत्नी सीमा सुंदरी देवी का नामांकन रद्द हुआ है। चिरैया सीट से एनएलजेपी के सलाउद्दीन और बसपा के बिंदेश्वरी राम — दोनों के नामांकन भी रद्द कर दिए गए हैं। रोहतास जिले की डेहरी विधानसभा सीट पर भी दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हुआ है- बसपा के धनजी कुमार और जनशक्ति जनता दल (तेज प्रताप यादव की पार्टी) की प्रत्याशी सुनीता देवी। वहीं, रक्सौल विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी गौतम कुमार का नामांकन भी रद्द कर दिया गया है।