टॉप न्यूज़बिहार

कुर्ता फाड़ लोट-लोटकर रोए नेता जी… मदन साह ने लालू यादव के घर के आगे काटा बवाल

बिहार,मदन साह

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद उम्मीदवारों को सिंबल मिले, वैसे ही बखेड़ा भी शुरू हो गया। लाइन में लगे कुछ उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव को कोस रहे हैं तो कुछ ने तो सीधे तेजस्वी यादव पर ही सीधा हमला बोल दिया है। इसी कड़ी में एक उम्मीदवार ने तो तेजस्वी को कुर्ता फाड़ श्राप ही दे दिया।

राजद के टिकट के लिए लाइन में लगे उम्मीदवार मदन साह रविवार की सुबह 10 सर्कुलर रोड यानी लालू-राबड़ी आवास पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने अपना कुर्ता फाड़ दिया। जमीन पर लोट-लोट कर रोने लगे। जब मीडिया ने उनसे इसके बारे में पूछा तो मदन साह ने कहा ‘2020 में, लालू जी ने मुझे रांची बुलाया। तेली समुदाय की जनसंख्या के संबंध में एक सर्वेक्षण करवाया था फिर उन्होंने कहा कि मदन शाह मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से रणधीर सिंह को हराएंगे। लालू जी बोले कि तुम ही उसको हराएगा। मीसा बोलीं कि भइया आप ही वहां से चुनाव लड़िएगा। उनके पति ने भी वादा किया। मैं 90 के दशक से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।’

इसके बाद रोते कलपते मदन साह ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि ‘तेजस्वी यादव टिकट बांट रहे हैं। संजय यादवbihयह सब कर रहे हैं। मैं यहां मरने आया हूं। लालू यादव मेरे गुरु हैं। उन्होंने कहा था कि मुझे टिकट देंगे। उन्होंने भाजपा के एजेंट संतोष कुशवाहा को टिकट दिया। वो बीजेपी का दलाल है। जबकि 2020 में तेजस्वी यादव-लालू यादव ने मुझे रांची बुला कर टिकट का वादा किया था। इस सब संजय यादव कर रहा है। एक और आदमी है इंजीनियर सुनील, वो भी इन सबमें शामिल है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!