टॉप न्यूज़बिहार

मुजफ्फरपुर चुनाव 2025: NDA और महागठबंधन समेत सभी पार्टियों ने पर्चा भरा, मतदान 6 नवंबर…

बिहार,महागठबंधन

मुजफ्फरपुर चुनाव 2025: NDA और महागठबंधन समेत सभी पार्टियों ने पर्चा भरा, मतदान 6 नवंबर...

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन काफी हलचल भरा रहा। जिले की सभी 11 विधानसभा सीटों से एनडीए, महागठबंधन, जन सुराज और निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ जोर-शोर से नामांकन दाखिल किया। अब 6 नवंबर को इन सभी सीटों पर वोटिंग होगी।

सुबह से ही जिला समाहरणालय परिसर में प्रत्याशियों और समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए समाहरणालय और उसके आसपास करीब दो किलोमीटर तक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की कड़ी तैनाती की गई थी। मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार ने शुक्रवार को सबसे पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। परिसर “फिर एक बार मोदी सरकार” और “रंजन कुमार जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा। वहीं, कांटी विधानसभा से जदयू प्रत्याशी अजीत कुमार ने बीबीगंज स्थित अपने आवास से समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए नामांकन स्थल की ओर रुख किया। पूरे रास्ते कार्यकर्ता “अजीत कुमार जिंदाबाद” के नारे लगाते रहे। नामांकन के बाद अजीत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भरोसा जताया है, उस पर हम खरा उतरेंगे। इस बार मुजफ्फरपुर की सभी 11 सीटों पर एनडीए जीत का परचम लहराएगा।

मीनापुर विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी मुन्ना यादव ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ जिला समाहरणालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थक “मुन्ना यादव विजयी हो” के नारों से परिसर गुंजता रहा। नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम किए थे। समाहरणालय परिसर और उसके आसपास भारी संख्या में पुलिस, ट्रैफिक जवान और अर्द्धसैनिक बल तैनात रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!