
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बिहार चुनाव 2025 के प्रचार के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने गुरुवार को मधेपुरा में भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन के नामांकन के बाद पटेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विरोधी दलों पर विकास विरोधी होने और पहचान की राजनीति करने का आरोप लगाया।
योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में दहाड़ते हुए कहा, “मां जानकी, गौतम बुद्ध, महावीर, विद्यापति, राजेंद्र प्रसाद और जेपी की गौरवशाली धरती के सामने कांग्रेस और आरजेडी ने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था।” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस और आरजेडी को बिहार का विकास नहीं, बल्कि बुर्का चाहिए, “ताकि वे अपनी पहचान छिपाकर लोगों का मतहरण कर सकें।” उन्होंने इस साजिश को अब बिहार की धरती पर चलने नहीं देने की बात कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार और उत्तर प्रदेश की साझा सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यह दोनों राज्यों के बीच राम और मां जानकी के मिलन की भूमि है, जो हम सबकी साझी संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने इस विरासत को और आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद से इतर “140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं” की भावना की तुलना लालू प्रसाद यादव के परिवार केंद्रित राजनीति से की। योगी ने कहा कि आरजेडी ने हमेशा बिहार के हित की नहीं, बल्कि अपने परिवार के हित की चिंता की। वहीं, एनडीए की ‘डबल इंजन’ सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ कार्य कर रही है।
राम मंदिर निर्माण का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने विरोधी दलों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “आज से दस वर्ष पूर्व जब हमलोग बिहार आते थे तो लोग पूछते थे कि अयोध्या में मंदिर बनेगा कि नहीं? आरजेडी और कांग्रेस के लोग कहते थे कि कभी नहीं बनेगा। आज अयोध्या में न सिर्फ भगवान राम का भव्य मंदिर बना, बल्कि राम दरबार भी सज गया है।” उन्होंने आगे बताया कि बिहार के सीतामढ़ी में भी 900 करोड़ की लागत से मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि ‘डबल इंजन’ सरकार के नेतृत्व में बिहार ने हर क्षेत्र में विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि आज बिहार हाइवे, मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट समेत सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने पुराने ‘जंगलराज’ की याद दिलाते हुए कहा कि पहले हर जिले में माफिया पैदा होते थे, जो गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लूटते थे और पर्व-त्योहारों पर दंगे का भय बना रहता था। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार से अराजकता, गुंडागर्दी और दंगे को सदा के लिए समाप्त कर दिया है।
अंत में, उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार को मिली इस नई पहचान को धूमिल करने की कोशिशों को सफल न होने दें। उन्होंने डबल स्पीड से कार्य करने वाली ‘डबल इंजन’ की सरकार को फिर से अपार बहुमत देने की अपील जनता से की।