
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बुधवार को लखीसराय विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। उन्होंने बड़हिया स्थित मां जगदम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
लखीसराय विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वे बड़हिया स्थित मां जगदंबा मंदिर पहुँचे और मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की शांति, समृद्धि और जनता की भलाई की कामना की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “एनडीए में सब कुछ पूरी तरह ठीक है।” उन्होंने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें कई बार क्षेत्र सेवा का मौका मिला और उन्होंने हमेशा जनता को निराश नहीं किया। भविष्य में भी वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
इसके साथ ही बताया कि सरकार की प्राथमिकता अब कृषि क्षेत्र को मजबूत करना और किसानों की आय बढ़ाना है। और लखीसराय के विकास के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सुधार में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, वहां की जनता को अपना परिवार बताते हुए आश्वस्त दिलाया कि वे हमेशा जनता के सेवक बनकर क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।
