
राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव के ‘हर घर में एक सरकारी नौकरी’ वाले वादे का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की सोच ही असली राजनीति है। इस बीच आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है।
राज्यसभा सांसद और बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने तेजस्वी यादव के ‘हर घर में एक सरकारी नौकरी’ देने के वादे का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि “हम तेजस्वी यादव का पूरा समर्थन करते हैं। हर घर में नौकरी मिले, इसका विरोध कोई भी राजनीतिक दल नहीं कर सकता। हम चाहते हैं कि बिहार खुशहाल बने और नई संभावनाओं को कभी खारिज नहीं करना चाहिए।” इधर, आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। इस पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा- “हमें बताया गया है कि 15, 16 और 17 तारीख शुभ हैं, इन्हीं तारीखों में हम नॉमिनेशन करेंगे।”
वहीं, कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर्स के लालू प्रसाद यादव से नहीं मिलने की चर्चा पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई पूर्व सूचना नहीं थी, वरना किसी को भी लालू जी से मिलने में कोई परेशानी नहीं है। “लालू जी का दरवाजा हमेशा सबके लिए खुला रहता है। अशोक गहलोत रात में चर्चा कर रहे थे कि अगली बार आने पर मुलाकात करेंगे। उन्होंन तेजस्वी यादव से रात में उन्होंने बातचीत भी की थी।” इसके साथ हीं कहा कि राजद और कांग्रेस के रिश्ते पुराने और मजबूत हैं, और दोनों दल हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।
