
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से करीब 200 किलोमीटर दूर, कैमूर जिले के भभुआ में एक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेकर चुनावी शंखनाद कर दिया है। इस दौरान उन्होंने बार-बार ‘पास्ट’ (अतीत) और ‘प्रेजेंट’ (वर्तमान) की तुलना करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अगले पाँच सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोज़गार देने का बड़ा वादा किया।
भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले, मुख्यमंत्री ने चैनपुर प्रखंड में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थल का निरीक्षण किया और फिर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल का दौरा किया। उन्होंने जिले की 178 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा, “बिहार में पहले क्या स्थिति थी, आप लोग जानते ही हैं और अब क्या स्थिति है, किसी से छिपी नहीं है।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है और अगले पाँच वर्षों में सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देना है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 2020 तक 8 लाख युवाओं को नौकरी दी थी और अब चुनाव तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर भी खास ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने 2006 में शुरू किए गए ‘जीविका’ स्वयं सहायता समूह का जिक्र किया, जिससे आज 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में भी इन समूहों से 3 लाख 85 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं।
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के दौरान हर क्षेत्र में हुए विकास को रेखांकित किया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और बिजली शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आए थे, तब बिहार में हिंदू-मुस्लिम के बीच अक्सर विवाद होता था, जिसे उनकी सरकार ने खत्म किया। उन्होंने दावा किया, “आज बिहार में किसी प्रकार के डर और भय का वातावरण नहीं है। आज बिहार में भाईचारा, प्रेम और शांति का माहौल है।”
यह स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री अपने चुनावी अभियान में ‘अतीत बनाम वर्तमान’ के नैरेटिव पर जोर दे रहे हैं, ताकि जनता को यह याद दिलाया जा सके कि उनके शासनकाल में राज्य में किस तरह का बदलाव आया है।