
TRE-4 को लेकर शिक्षा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर भी अपनी बात रखी है। वहीं, STET 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक भर्ती पर बड़ा बयान दिया है। पटना में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए TRE-4 पर कहा कि इस चरण में 26 हजार से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी। सीटें बढ़ाने की मांग पर शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम लोग स्कूलों में सब्जेक्ट वाइज और छात्रों की संख्या के आधार पर ही वैकेंसी निकालते हैं। यह 26 हजार सीटें भी किसी तरह से कम नहीं हैं। आगे कहा कि 2 से 3 जिलों का रोस्टर क्लियरेंस जारी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, वैकेंसी को BPSC को भेज दिया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का अंतर-जिला तबादला शुरू कर दिया है। इसके लिए 5 से 13 सितम्बर तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन लिए गए। कुल 41,689 शिक्षकों (महिला-17,960 और पुरुष-23,729) ने ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए आवेदन किया।
वहीं, पटना में 19 सितंबर, 2025 को सीट बढ़ाने को लेकर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे थे। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। वहीं, छात्र नेता दिलीप के साथ कुछ कैंडिडेट्स की डेलीगेशन शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से मिला। उसके बाद कैंडिडेट्स ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया।