टॉप न्यूज़

आम आदमी के लिए…’, GST की नई दरें लागू होने पर क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार?

बिहार,नरेंद्र मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी 2.0 को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का नाम दिया. उन्होंने कहा कि इससे गरीब, मध्यम वर्ग, महिलाएं, किसान और व्यापारी सभी को आर्थिक लाभ होगा और उनकी जेब में बचत बढ़ेगी.पीएम के मुताबिक, यह सुधार न केवल उपभोक्ताओं को राहत देगा बल्कि भारत की विकास दर को भी नई गति देगा.

पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी 2.0 लागू हो जाएगा और इसके असर सोमवार से दिखाई देंगे. उन्होंने दावा किया कि त्योहारों के इस मौसम में उपभोक्ताओं को अधिक खरीदारी का अवसर मिलेगा और आम लोगों के खर्च में कमी आएगी. उन्होंने इस कदम को सभी वर्गों—गरीब से लेकर व्यापारी और उद्यमी तक—के लिए फायदेमंद बताया.

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद ‘जीएसटी बचत उत्सव’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. कई यूजर्स ने इसे जनता को राहत देने वाला कदम बताया और कहा कि जीएसटी में सुधार काफी पहले हो जाना चाहिए था. वहीं, कुछ ने सवाल उठाते हुए इसे महज चुनावी चाल बताया. एक यूजर ने लिखा—“एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे.”

आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे देश में GST (Goods and Services Tax) की नई दरें लागू हो रही हैं। अब जी॰एस॰टी॰ के दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे। जी॰एस॰टी॰ की दरों में सुधार के लिए मैं बिहार की जनता की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। इस सुधार से पूरे देश के साथ-साथ बिहार के सभी वर्गों के लोगों को लाभ होगा। आम आदमी के लिए उनके रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें अब सस्ती होंगी तथा जरूरत के सामान खरीदने के लिए उन्हें अब कम खर्च करना होगा। इन नई जी॰एस॰टी॰ दरों के लागू होने से देश का जी॰डी॰पी॰ बढ़ेगा और सभी वर्ग के लोगों, खासकर निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को विशेष राहत मिलेगी।माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में जी॰एस॰टी॰ सुधार हर परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!