टॉप न्यूज़बिहार

BJP MLC के गार्ड ने मुझे बेरहमी से पीटा’ पटना में बिजली कर्मचारी का आरोप

बिहार,बिजली विभाग

पटना: राजधानी पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक चौराहा के पास बिजली विभाग (पेसू) की गाड़ी और भाजपा के विधान पार्षद (MLC) की गाड़ी के बीच टक्कर हो गई। मामूली टक्कर के बाद बात इतनी बढ़ गई कि एमएलसी के ड्राइवर और उनके साथ मौजूद समर्थकों ने मिलकर बिजली विभाग के ड्राइवर नरेंद्र कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी।

घायल ड्राइवर नरेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि एमएलसी की गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी और बिजली विभाग की गाड़ी पर रखी बांस की सीढ़ी से हल्की सी टक्कर हो गई। इसी बात पर विवाद हुआ और देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ते ही MLC के ड्राइवर, बॉडीगार्ड और समर्थक गाड़ी से उतरकर लाठी और रॉड लेकर नरेंद्र कुमार पर टूट पड़े। सड़क पर ही बुरी तरह पीटा गया, जिससे नरेंद्र कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। उनके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान हैं। आर ब्लॉक चौराहा पर ही स्थित सचिवालय थाना की टीओपी चौकी पर तैनात महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर इतने उग्र थे कि वह पुलिस की मौजूदगी में भी पीटते रहे।

गंभीर रूप से घायल नरेंद्र कुमार को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के बयान के आधार पर सचिवालय थाना में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाली जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सचिवायल डीएसपी डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!