
मुजफ्फरपुरवासियों को आज बिजली गुल होने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जिले के कुछ इलाकों में 3 घंटे बिजली बाधित हो सकती है। वहीं, बिजली विभाग ने इसको लेकर बिजली आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है।
मुजफ्फरपुर जिले में आज, बुधवार को शहरवासियों को बिजली कटौती के कारण समस्या हो सकती है। बिजली विभाग ने इसको लेकर पहले ही घोषणा कर दी है। वहीं, विभाग ने उपभोक्ताओं को पहले से ऑप्शनल इंतजाम करने की अपील की है। दरअसल, बिजली विभाग की ओर ने स्पष्टीकरण बताते हुए कहा कि यह कटौती सिर्फ तकनीकी काम और सुरक्षा कारणों से की जा रही है। साथ ही काम पूरा हो जाने के बाद आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी। इसके अलावा विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जरूरत का पानी पहले से जमा कर लें। और ऑप्शनल बिजली साधन (इन्वर्टर/जनरेटर) तैयार रखें कटौती के दौरान फॉल्ट या आपूर्ति से जुड़ी समस्या पर नोडल केंद्र से संपर्क करें। बता दें कि शहरवासियों की कई इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली बाधित रह सकती है।
बेला प्रशाखा – ओल्ड नारायणपुर फीडर में समय : दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र : दिघरा, रामपुर साह और आसपास के मोहल्ले है। यहां तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
भगवानपुर प्रशाखा – बिबिगंज फीडर में समय : सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ये क्षेत्र -बिबिगंज, गोविन्दपुरी, सुभाष नगर, फतेहपुर, नंदपुरी समेत आसपास का इलाका। यहां दो घंटे तक बिजली गुल रहेगी।
हालांकि, इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में ज्यादातर पेड़ की शाखाएं बिजली लाइनों से टकरा जाती हैं, जिसके कारण फॉल्ट और सप्लाई बाधित होती है। इसी वजह से नियमित पेड़ कटिंग और लाइन क्लियरेंस का काम किया जा रहा है।