
जन-सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का जैसे जैसे राजनीतिक प्रभाव बढ़ने लगा है, उनका राजनीतिक विरोध भी उसी तरह से होने लगा है.राजनीतिक विरोध तो स्वाभाविक है लेकिन अब प्रशांत किशोर उनको नुकशान और चोट पहुंचाने की कोशिशें भी होने लगी हैं.उनकी सभाओं में विपक्ष के कार्यकर्त्ता हंगामे करने लगे हैं.उनके ऊपर हमले भी होने लगे हैं.बिहार बदलाव यात्रा के दौरान उनके ऊपर पानी फेंका गया, उनसे हाथ मिलाने के बहाने उन्हें गाडी के ऊपर से खींचकर नीचे फेंकने की नाकाम कोशिश हो चुकी है.
विरोधी समर्थक बनकर उन्हें सभाओं में कईबार चोट पहुंचा चुके हैं.दोबार उन्हें उनकी गाडी के गेट में ही दाबकर चोट पहुंचाई जा चुकी है.खबर ये भी है कि उनकी गाडी का कुछ पीछा भी करते दिखाई दे रहे हैं.जन-सुराज के लोग प्रशांत किशोर की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.जन-सुराज ने पुलिस से भी शिकायत कर मामलों की जांच करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है.प्रशांत किशोर सभी दलों के निशाने पर हैं लेकिन अब तो उनके ऊपर हमले भी होने लगे हैं.उनके ऊपर आरजेडी समर्थकों ने पानी फेंका, हाथ मिलाने के बहाने उन्हें गाडी के ऊपर से खींचकर नीचे फेंकने की कोशिश हुई ?
पहले केवल राजनीतिक विरोध हो रहा था अब तो उनकी सभाओं में आरजेडी समर्थक पहुँच जा रहे हैं.आरजेडी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, आरजेडी का झन्डा उनके सामने फहराने लगे हैं.उनके भाषण के दौरान हंगामे के कई मामले सामने आ चुके हैं? खबर ये है कि उनकी गाडी का पीछा भी किया जा रहा है.उनकी रेकी की जा रही है, जन-सुराज की तरफ से पुलिस में शिकायत भी की गई है?सवाल- क्या प्रशांत किशोर के लये सुरक्षा की मांग की गई है? प्रशांत किशोर तो बिना सुरक्षा के जनता के बीच घुमने का दंभ भर रहे थे ,अब उनकी सुरक्षा की चिंता जन-सुराजियों को सताने लगी?