बिहारराजनीति

तेजस्वी यादव का सरकार पर बड़ा हमला: “यह नकलची सरकार है, हमारी सरकार आएगी तो हर वादा पूरा करेंगे”

बिहार,नकलची सरकार

तेजस्वी यादव का सरकार पर बड़ा हमला: "यह नकलची सरकार है, हमारी सरकार आएगी तो हर वादा पूरा करेंगे"

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने मौजूदा राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे “नकलची सरकार” करार दिया है। उन्होंने कहा कि जो घोषणाएं उन्होंने पहले की थीं, अब वही बातें मौजूदा सरकार दोहराकर जनता को भ्रमित कर रही है।

तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा:

• हमने ₹1500 पेंशन बढ़ाने का वादा किया था, यह सरकार अब ₹1100 की बात कर रही है।
• हमने डोमिसाइल नीति लागू करने की बात की थी, अब सरकार भी वही कर रही है।
• हमने कहा था 200 यूनिट बिजली मुफ्त, यह सरकार अब 125 यूनिट फ्री देने की घोषणा कर रही है।
• हमने फॉर्म भरने की फीस पूरी तरह माफ करने की बात कही थी, अब सरकार भी फॉर्म फीस कम करने की बात कर रही है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि यह सरकार सिर्फ उनकी नीतियों की नकल कर रही है लेकिन जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आएगी तो वादे नहीं, काम करके दिखाएंगे।”

बेरोजगारी, पलायन और गरीबी के खिलाफ लड़ाई

राजद नेता ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी समस्याएं बेरोजगारी, पलायन और गरीबी हैं। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर:
राज्य में फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्रियाँ, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज, आईटी पार्क और SEZ (स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन) विकसित किए जाएंगे।
बिहार में “एजुकेशनल सिटी” और बेहतर “चिकित्सा व्यवस्था” का विकास होगा।

माई बहिन मान योजना का ऐलान
तेजस्वी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं के लिए “माई बहिन मान योजना” लागू की जाएगी, जिसके तहत हर माताओं और बहनों के खाते में ₹2500 प्रति माह डाले जाएंगे।

नीतीश-मोदी पर निशाना

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश जी अब अचेत अवस्था में हैं। उन्हें 20 साल और मोदी जी को 11 साल से देख लिया है। दोनों ने सिर्फ जनता को ठगा है।” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी ने बिहार में चीनी मिल खोलने का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। वहीं, तेजस्वी ने 17 महीनों में रिगा की चीनी मिल फिर से चालू कर दिखाया।

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उन्होंने बिहार की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि आज राज्य में अपराधी सरकार चला रहे हैं। “हर जगह हत्या, अपहरण और गैंगरेप हो रहे हैं। यह सरकार कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह विफल रही है।”

जनता से अपील
तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि वे इस नकलची और विफल सरकार को उखाड़ फेंके और एक मजबूत, जवाबदेह और विकासशील सरकार को चुनें। “जो लोग वोट की चोरी कर रहे हैं, जनता को अब उन्हें सबक सिखाना होगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!