
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आज, 17 अगस्त को अपनी संसदीय दल की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
एनडीए गठबंधन ने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को उम्मीदवार चुनने का अधिकार दिया है, जिससे यह साफ है कि आज की बैठक में किसी एक नाम पर सहमति बन जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी आज ही की जा सकती है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है, और एनडीए के उम्मीदवार उसी दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, जिसे एक तरह के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। नामांकन के दौरान भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे।
यह चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है, जिन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन पद छोड़ दिया था। 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में एनडीए को बहुमत का स्पष्ट समर्थन हासिल है, लेकिन विपक्ष भी अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रहा है, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है।