v
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी लुक और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर है। उन्होंने एक इंटरव्यू में लिव इन रिलेशन और डेटिंग ऐप्स को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके नजर में डेटिंग ऐप्स एक गटर की तरह है। आइए जानते हैं अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा है।
दरअसल, भाजपा सांसद और बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत बेझिझक अपनी राय रखने के लिए जानी जाती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में डेटिंग ऐप्स और लिव इन रिलेशन को लेकर अपनी राय रखी है। जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि किसी डेटिंग एप पर आप प्रोफाइल बनाना चाहेंगी। तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा- ‘हर औरत और मर्द की जरूरतें होती हैं, लेकिन सवाल ये है कि हम उन्हें पूरा कैसे करते हैं? क्या हम इसे सभ्य तरीके से करते हैं या फिर गंदे तरीके से। जैसे हर रात किसी को ढूंढने के लिए बाहर निकल जाना? आजकल की डेटिंग यही है और ये बहुत खराब स्थिति है। मेरे लिए ये बहुत नीच काम है। मैं ऐसे लोगों के संपर्क में आने के बारे में सोच भी नहीं सकती।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘डेटिंग ऐप पर सिर्फ हारे हुए लोग होते हैं और ऐसे लोगों को ऑनलाइन वैलिडेशन लेने की बजाय थेरेपी की जरूरत होती है। आपको मेरे जैसे लोग डेटिंग ऐप पर नहीं मिलेंगे। वहां सिर्फ वे लोग होंगे, जिन्होंने जिंदगी में कुछ हासिल नहीं किया। अगर आप ऑफिस में, मां-बाप या रिश्तेदारों के जरिए किसी से नहीं मिले और डेटिंग ऐप पर पहुंच गए तो सोचिए आप कैसे इंसान हैं?’
हालांकि, कंगना ने लिव इन रिलेशनशिप को औरतो के लिए ठीक नहीं बताया। और वे इसके लिए मर्द को शिकारी समझते है। इस पर उन्होंने राय दी कि ‘अगर लिव-इन में रहते हुए आप प्रेग्नेंट हो गईं तो आपका अबॉर्शन कौन करवाएगा? आपकी देखभाल कौन करेगा?’
