
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अलग होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार देर रात दिल्ली से पटना पहुंचने पर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में इन खबरों को निराधार बताया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक एनडीए से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता।
दरअसल, एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के बाद यह खबर सुर्खियों में आई थी कि चिराग पासवान ने बिहार में एनडीए का हिस्सा न होने और 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। इस पर सफाई देते हुए चिराग पासवान ने कहा, “मैंने कभी ऐसा बयान नहीं दिया। कुछ लोग मुझे एनडीए से अलग करने के लिए परेशान हैं, लेकिन यह संभव नहीं है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष को पता है कि जब तक एनडीए एकजुट है, तब तक उनकी सत्ता में वापसी नहीं हो सकती, और इसी वजह से ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
जब उनसे पूछा गया कि बार-बार यह सवाल क्यों उठता है कि क्या चिराग पासवान 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह बातें वहीं से उठती हैं, जहां से आप कहते नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। जब उनसे यह सवाल दोबारा पूछा गया तो वह थोड़ा नाराज हो गए और कहा, “क्या आपको मेरे जवाबों पर भरोसा नहीं है? क्या आप उसी तरह की खबरें चाहते हैं, जो आज एक चैनल ने चलाई हैं?” इसके बाद वह वहां से चले गए।
चिराग पासवान ने अपनी बात को एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वह पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और ऐसी खबरें विपक्ष की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि उनके और प्रधानमंत्री के बीच का रिश्ता अटूट है और उनकी सोच में भी एनडीए से अलग होने का ख्याल नहीं आ सकता।
