राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव द्वारा किए गए खुलासे के बाद, चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद बीना देवी और उनके पति, जदयू के विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश सिंह को नोटिस जारी किया है। इन दोनों नेताओं से दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्रों (EPIC) के मामले में जवाब मांगा गया है।
चुनाव आयोग ने दोनों नेताओं से 16 तारीख तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है ताकि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। यह नोटिस तेजस्वी यादव के उस दावे के बाद जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर सबूतों के साथ दावा किया था कि सांसद बीना देवी का नाम दो अलग-अलग मतदाता सूचियों में दर्ज है और उनके पास दो EPIC कार्ड हैं।
तेजस्वी ने अपने पोस्ट में दोनों EPIC नंबरों का भी जिक्र किया था, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया। दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र रखना चुनाव कानूनों का उल्लंघन माना जाता है। इस मामले में बीना देवी और दिनेश सिंह दोनों ही सवालों के घेरे में आ गए हैं।
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि वह मतदाता सूचियों में अनियमितताओं को लेकर गंभीर है। इस मामले में दोनों नेताओं के जवाब दाखिल करने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। बिहार की राजनीति में इस मुद्दे पर गरमागरम बहस जारी है, और अब सभी की नजरें चुनाव आयोग और इन नेताओं के जवाब पर टिकी हैं