बिहार

बिहार में SIR पर तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप, कहा -बिहार में वोटर बन रहे हैं गुजराती

बिहार,तेजस्वी यादव

पटना: बिहार मतदाता पुनरीक्षण में तेजस्वी यादव का दो-दो एपिक नंबर सामने आने के बाद से पक्ष-विपक्ष हमलावर है. इसके बाद कांग्रेस ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो-दो विधानसभा में वोटर होने का खुलासा किया था, जिसको लेकर जमकर सियासत हुई. अब तेजस्वी यादव चुनाव आयोग के खिलाफ लगातार पोल खोल रहे हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि गुजरात बीजेपी के नेता अब बिहार में वोटर बन रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बिहार बीजेपी के संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया पर यह आरोप लगाया है कि वह 2024 लोकसभा चुनाव में गुजरात में वोट दिए थे. अब उन्होंने पटना में अपना नाम जुड़वा लिया है.

भाजपा के लोग ऐसे हैं कि घूम घूमकर नाम जुड़वा रहे हैं और वोट दे रहे हैं. जबकि यह प्रक्रिया 5 साल का होता है. लेकिन, एक साल में ही भाजपा के गुजरात के नेता भिखूभाई दलसाणिया ने पटना में वोटर आईडी बनवा लिया है. उन्होंने गुजरात में अपना नाम कटवा लिया है.

तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि पहले भाजपा सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का प्रयोग करती थी, लेकिन अब यह एजेंसियां काम ठीक से नहीं कर पाई तो चुनाव आयोग का प्रयोग कर रही है. ये लोग वोट की चोरी कर रहे हैं. किसी भी तरीके से बड़े-बड़े लोगों का दो-दो जगह नाम दे रहे हैं. जो अधिकृत वोटर हैं उनके नाम काटे जा रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरीके से चुनाव आयोग लगातार भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. यह राष्ट्रीय जनता दल बर्दाश्त नहीं करेगा. जिस तरीके से हम लोग लगातार भाजपा का विरोध कर रहे हैं, उसी तरीके से हम चुनाव आयोग के गलत तरीकों का भी विरोध करेंगे. तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर चुनाव आयोग पर यह आरोप लगाया है कि वह भाजपा के इशारे पर विपक्ष के वोटरों का नाम काटा जा रहा हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!