
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी आज पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह से मिलने उनके आवास पहुँच गये। मंत्री अशोक चौधरी के साथ अनंत सिंह की लम्बी बातचीत हुई। राजनीतिक मुद्दों से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भी चर्चा हुई.सूत्रों के मुताबिक अशोक चौधरी के साथ हुई इस मुलाकात में चुनावी रणनीति और संभावित सीट को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बातचीत खत्म होने के बाद अनंत सिंह ने अपने आवास पर मंत्री को अपनी भैस का भी दर्शन करवाया।अनंत सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार सत्तारूढ़ जेडीयू के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। दो दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह से मुलाकात की थी।
लगातार हो रही इन बैठकों को राजनीतिक गलियारों में टिकट की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि जेडीयू से चुनाव लड़ने के अनंत सिंह के दावे पर जेडीयू ने ही सवाल उठा दिया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि, अभी किसी का टिकट फाइनल हुआ ही नहीं। जेडीयू प्रवक्ता ने बिना अनंत सिंह का नाम लिए कहा कि, कभी लालटेन से, कभी जेडीयू कभी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन करता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी मोकामा में पीछे रह गई। इस बात की पीड़ा है मुझे। अनंत सिंह ने कहा था कि, नीतीश कुमार अभी 25 साल तक सीएम रहेंगे। इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि, लोगों को अपनी चिंता करनी चाहिए. नीतीश कुमार तो ग्लोबल थिंकर हैं।
6 अगस्त को जेल से बाहर आए बाहुबली 7 अगस्त को अपने क्षेत्र मोकामा गए थे। इस दौरान कई इलाकों में वो लोगों से मिले इस दौरान पूर्व विधायक का फूल माला से स्वागत किया गया था। बाढ़ के दाहौर और भुवनेश्वरी चौक पहुंचने पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी थी। समर्थकों ने फूल-माला, बैंड बाजे के साथ बाहुबली का स्वागत किया था। पंडारक में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, लोग गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत करते नजर आए थे। लेकिन नीरज कुमार का मानना है कि समय के साथ मोकामा की राजनीतिक परिस्थिति बदल गई है। अब अनंत सिंह का जितना मुश्किल है।