
भागलपुर में सात कांवरियों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. डीजे वाहन के तार से सटने पर सात कांवरियों की मौत हो गई है. शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर देर रात हुए इस हादसे में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.यह हादसा तब हुआ जब कांवरियों का एक समूह डीजे के साथ सुल्तानगंज गंगा स्नान के लिए जा रहा था. रास्ते में डीजे का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन बिजली के तार से सट गया, जिससे पूरे डीजे वाहन में करंट दौड़ गया. वाहन पर सवार कांवरिए इसकी चपेट में आ गए.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों को इस खबर के बाद गहरा सदमा लगा है. यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रहा है.सावन के आखिरी सोमवार को हुए इस हादशे ने सबको हिलाकर रख दिया है.हदशा इतना खतरनाक था कि देखनेवाले हिल गये.भगवा ड्रेस में सात कांवरिये हमेशा के लिए शांत हो गये.अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है