
बिहार में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है.पटना में मंगलवार यानी दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई. दिनभर में हल्की बारिश के बाद रात 8 बजे फिर से झमाझम बारिश हो गई.लगातार हो रही बारिश ने सावन में बारिश का रिकार्ड तोड़ दिया. सोमवार की रात से डेढ़ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 175.4mm बारिश हुई और दिनभर में 3.3mm बारिश रिकार्ड की गई.
मौसम विभाग ने आज दक्षिण-पश्चिम बिहार के 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 40Kmph की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.बाकी 30 जिलों में मौसम आज सामान्य रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पटना में आज भी बादल छाए हुये हैं लेकिन बारिश की संभावन कम हैं.
पटना, बक्सर, औरंगाबाद में बादल छाए हुए है. नालंदा, सुपौल समेत कई जिलों में तेज धूप निकली हुई है. हालांकि, मंगलवार की रात पटना के अलावा मधेपुरा, सीवान और बक्सर में बारिश हुई.पटना बारिश की संभावन कम के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान मानसून और ज्यादा मजबूत होगा. 1 अगस्त से अगले 6 दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बन रही है.बिहार में 474.2mm बारिश होनी थी, लेकिन अब तक 272mm बारिश हुई है। यानी प्रदेश में अब भी 42% कम बारिश दर्ज की गई.