
बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला है। तेज प्रताप ने बीजेपी को ‘गुंडा पार्टी’ करार देते हुए कहा कि यह पार्टी उसी विचारधारा से ताल्लुक रखती है जिससे नाथूराम गोडसे जैसे व्यक्ति निकले, जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
तेज प्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “सम्राट चौधरी का कोई अस्तित्व नहीं बचा है। वह एक गुंडा पार्टी से आते हैं। बीजेपी, आरएसएस और नाथूराम गोडसे एक ही मानसिकता के लोग हैं।”
तेज प्रताप ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता गाली-गलौज की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर आप हमारे पिता को गाली देंगे, तो सोचिए अगर हम आपके पिता को गाली दें तो आपको कैसा लगेगा? यह बेहद अशोभनीय है।”
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनहित के मुद्दों से ध्यान भटका रही है और विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। तेज प्रताप ने कहा, “विपक्ष अगर काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन कर रहा है, तो सरकार को उसकी वजह सुननी चाहिए। लेकिन उल्टा गुंडागर्दी की जा रही है।”
उन्होंने अंत में यह भी कहा, “अगर हम वहां होते तो इन लोगों का बुखार छूड़ा देते। अब जब कोई घर-परिवार पर हमला करेगा, तो आदमी क्या करेगा – सह जाएगा या बेकाबू हो जाएगा?”
