
बिहार के आरा जिले में आज पुलिस और विशेष कार्य बल (STF) की अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान बिहिया थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अपराधी बिहिया थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं। मंगलवार को मिली पक्की सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही टीम अपराधियों के ठिकाने पर पहुंची, अपराधियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो अपराधियों को पैर में गोली लगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चंदन मिश्रा हत्याकांड के पीछे एक संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी। आज की मुठभेड़ इसी गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ का नतीजा है।
गिरफ्तार किए गए दोनों घायल अपराधियों से पूछताछ के बाद चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े और भी खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।