बिहार

चंदन मिश्रा हत्याकांड में अबतक 10 गिरफ्तार,फिर भी जारी है सूबे में शूट आउट का दौर

बिहार,चंदन मिश्रा हत्याकांड

चंदन मिश्रा हत्याकांड में अबतक 10 गिरफ्तार,फिर भी जारी है सूबे में शूट आउट का दौर.

 चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस ने अबतक 10 लोगों को धर दबोचा है. 2 महिला समेत 10 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं.अभी भी एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.चंदन मिश्रा हत्याकांड में कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में चल रही बिहार और बंगाल STF की छापेमारी में तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. गिरफ्तारी आनंद बाजार इलाके के एक गेस्ट हाउस से हुई है. पुलिस ने यहां से सचिन सिंह, हरीश कुमार, तौसीफ बादशाह, यूनुस खान और एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस ने सफेद रंग की एक कार भी जब्त की है. जिसका इस्तेमाल आरोपियों द्वारा भागने के लिए किया गया था. गेस्ट हाउस में मिले लोगों में से एक संदिग्ध के पैर में चोटें आईं और उसे एम्बुलेंस में ले जाया गया.

कोलकाता में बिहार और कोलकाता STF की संयुक्त टीम देर रात तक कई इलाकों में छापेमारी करती रही. इससे पहले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या के बाद आरोपी गया, बरही और रांची होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. जहां वे कोलकाता में एक गेस्ट हाउस में छिपे हुए थे. STF ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की. जानकारी अनुसार कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद STF की टीम आरोपियों को पटना लेकर आएगी.उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस को इस हत्याकांड में साजिश, फंडिंग और नेटवर्क को लेकर कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में तौसीफ और निशु जैसे नाम भी शामिल हैं जो इस हत्याकांड की योजना में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं. पुलिस की टीम लालबाजार थाने में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.इस हत्याकांड के पीछे शेरू सिंह गिरोह के शामिल होने की बात सामने आ चुकी है. लेकिन ये भी सच है कि पुलिस की तमाम कोशिश के वावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है.शनिवार को राज्य में चार बड़ी वारदातें हुई हैं.siwan सदर अस्पताल के बाहर शूट आउट, गया में डॉक्टर को खदेड़कर गोली मारी गई है और पटना में महिला के ऊपर गोली चली है.सीतामढ़ी में एक कारोबारी पर हमला हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!