
आरजेडी ने भाजपा नीतीश सरकार बनाने की अपील कर दिया है सबको चौंका दिया है.आरजेडी के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर रविवार सुबह 11.02 बजे एक पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया, ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार ! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार !’ तेजस्वी के बदले ‘भाजपा नीतीश सरकार’ बनवाने की अपील के इस पोस्ट पर राजद बुरी तरह घिर गई. यूजर्स ने सवाल करना शुरू कर दिया कि आखिर राजद की ओर से भाजपा नीतीश सरकार बनवाने की नारेबाजी क्यों हो रही है.
आरजेडी जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ उस पोस्ट को सुबह 11.58 बजे एडिट किया गया. ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल ..Tejashwi Yadavt Lalu Prasad YadavYadav’. इस पोस्ट में शाब्दिक गलतियों के कारण इसे फिर से एडिट किया गया. शाब्दिक गलतियों का अहसास होने पर एक बार फिर दोपहर 12.00 बजे राजद ने पोस्ट को एडिट किया. ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल महागठबंधन की तेजस्वी सरकार’. ऐसे में ही पोस्ट को तीन बार एडिट करने से फेसबुक पर राजद का यूजर्स द्वारा मजाक बन गया.