नालंदा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, 2 की मौत, बाकियों की हालत गंभीर
नालंदा,क्राइम

बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी में किराये के मकान में रह रहे एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर खा लिया है. धर्मेंद्र कुमार की दोनों बेटी दीपा कुमारी और एरिका कुमारी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गयी है. सभी लोगों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.सभी शेखपुरा जिला के पुरनकामा सिक़्करपुर गांव का रहने वाले हैं. परिवार के सभी लोग पावापुरी जलमंदिर के पास 6 महीने से किराये के मकान में रह रहकर कपड़े का कारोबर कर रहे थे. आज शुक्रवार शाम को सभी ने जहर खा लिया.
जहर खाने वालों में दीपा 16 वर्ष, शिवम् कुमार 15 वर्ष, सोनी कुमारी 39 वर्ष, धर्मेंद्र कुमार 45 वर्ष, भोला कुमार 15 वर्ष, एरिका राज 17 वर्ष शामिल है. पुलिस इस बारे कुछ नहीं बता रही है. बताया यह भी जा रहा है की किसी व्यक्ति से करीब पांच लाख कर्ज लिए था और वह पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया है.स्थानीय लोगों और पड़ोसियों में इस घटना से शोक की लहर है. परिवार के इस कदम ने कई सवाल खड़े किए हैं, खासकर कर्ज के बोझ और सामाजिक दबाव के प्रभाव को लेकर.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, परिवार पर कथित तौर पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था, और कर्जदाताओं द्वारा पैसे वापस करने का दबाव बनाया जा रहा था. इस आर्थिक दबाव को घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और जांच हर पहलू से की जा रही है.

