
आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वालों, फिल्मी सितारों और राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। रवि किशन आज न केवल भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी एक बड़ा नाम बन चुके हैं। एक्टर रवि किशन का जन्मदिन काफी संघर्ष और गरीबी से भरा रहा है। उन्होने इसका डटकर सामना किया और मेहनत और लगन के दम पर जीवन में अपना अलग मुकाम हासिल किया। आज आपको इनके अनकही और अनसुने किस्से बताते हैं।
एक्टर के पिता नहीं चाहते थे कि मेरा बेटा एक्टर बने,जिसको लेकर इनको कई बार पिटाई भी की। इससे नाराज होकर रवि किशन ने 500 रूपया लेकर मुंबई की ओर निकल दिए। उसके बाद वो कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे। शुरुआत में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे तो चाय और बड़ा पाव खाकर अपना दिन काटे। हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए दर-दर भटके, लेकिन उनको निराशा हाथ लगी। उसके बाद मां ने सलाह दिया कि अपनी भोजपुरी भाषा में फिल्मी करो। बस इसी सलाह ने रवि किशन की जिदंगी पूरी तरह बदल गई और आज एक बड़े स्टार बन गए। रवि किशन का असली नाम रविन्द्र किशन शुक्ला है। उनका जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ। उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का है। वे पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनका बचपन मिट्टी के घर में गुजरा और कई बार पूरे परिवार को एक वक्त का खाना भी बड़ी मुश्किल से मिलता था। यहां तक कि एक खिचड़ी में 12 लोग खाते थे। कई बार वो अपने पिताजी की दूध की दुकान से पैसे चुराते थे।
हालांकि, मुंबई आने के बाद रवि किशन की जिदंगी की असली परीक्षा शुरू हुई। फिल्मों में रोल पाने के लिए कई स्टूडियो के चक्कर काटने के बाद 17 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘पीतांबर’ मिली, जो फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने ‘आग का तूफान’, ‘रानी और महारानी’, ‘जख्मी दिल’, ‘उधार की जिंदगी,’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोट रोल किए। भोजपुरी इंडस्ट्री में आते ही रवि किशन की किस्मत बदल गई। ‘सैयां हमार’, ‘बांके बिहारी एमएलए’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया। 2008 में ETV भोजपुरी सिनेमा सम्मान में उन्हें ‘मोस्ट पॉपुलर एक्टर’ का अवॉर्ड मिला। 2008 में रवि किशन ने ‘स्पाइडर मैन 3’ को भोजपुरी में डब किया, जो किसी हॉलीवुड फिल्म का पहला भोजपुरी डब था। साथ ही में वो 2014 में तेलुगु फिल्म ‘रेस गुर्रम’ और 2017 में कन्नड़ फिल्म ‘हेब्बुली’ में नजर आए। रवि किशन ने 10 दिसंबर 1993 को प्रीति शुक्ला से शादी की थी। उनके चार बच्चे हैं, जिसमें एक बेटा और तीन बेटियां शामिल हैं। रवि किशन की कुल संपत्ति लगभग 43 करोड़ रुपए है।
