
बिहार में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी घटक दलों पर जमकर निशाना साधा है। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “रिमोट कंट्रोल” से बिहार सरकार चला रहे हैं, जिसके कारण राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
तेजस्वी यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, “देखिए, देखिए लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर (“आपराधिक अव्यवस्था”) हो चुका है।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे अब “चश्मा उतारकर देखें और टैलिप्रॉम्प्टर छोड़कर अपनी बातों को रखें।” तेजस्वी यादव ने बिहार की स्थिति को “भयावह” बताते हुए कहा कि यहां शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, व्यवसायी, और ठेकेदारों की हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बच्चियों के साथ गैंगरेप हो रहे हैं और कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और यहां तक कि पुलिसकर्मियों की भी हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “हम कहना चाहते हैं नरेंद्र मोदी क्यों चुप हैं? एक बार भी चिंता या दुख व्यक्त किया है?” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री केवल वोट लेने के लिए बिहार आते हैं, लेकिन जब उन्हें यहां वोट मिलता है तो सुरक्षा देने की जिम्मेदारी भी उनकी बनती है।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “अचेत अवस्था में” बताते हुए कहा कि उनसे बिहार संभल नहीं रहा है। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री ही “रिमोट कंट्रोल से” बिहार को संभाल रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप “बिहार में अपराधी सम्राट बन चुके हैं, विजय हो चुके हैं।” उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि बीजेपी ही रिमोट कंट्रोल से बिहार सरकार चला रही है।