बिहारराजनीति

पप्पू यादव का RJD पर बड़ा हमला: “लोकसभा प्रदर्शन के आधार पर सीट बंटवारा गलत, कांग्रेस के बिना जमानत जब्त हो जाएगी

बिहार,पप्पू यादव

पप्पू यादव का RJD पर बड़ा हमला:

पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सीट बंटवारे से जुड़े बयानों पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राजद को चेतावनी दी कि लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर सीट बंटवारा करना गलत है, और कांग्रेस को कम आंकने वालों को आगाह किया कि “अगर कांग्रेस नहीं हो तो जमानत जब्त हो जाएगी।” पप्पू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, “हमारी बिल्ली हमसे ही म्याऊं?”

कांग्रेस को सम्मान देने की सीख और राहुल गांधी की तारीफ
पप्पू यादव ने राजद को सलाह दी कि कांग्रेस को हमेशा सम्मान देना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि “एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी का सबसे बड़ा भरोसा कांग्रेस पर” है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि “आज देश में सबसे ज्यादा नफरत के खिलाफ राहुल गांधी लड़ रहे हैं।”

बिहार की असल लड़ाई और गठबंधन धर्म की नसीहत
पप्पू यादव ने कहा कि इस समय बिहार की असल लड़ाई चुनाव आयोग और अपराधियों के खिलाफ होनी चाहिए। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि “बिहार में लगातार हत्याएं हो रही हैं, अपराधियों को छूट मिल रही है।” उन्होंने राजद को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत देते हुए कहा कि “कांग्रेस ने हमेशा गठबंधन में खड़े रहकर काम किया है।” उन्होंने जोर दिया कि “राजद को भी कांग्रेस को बड़ा भाई समझना चाहिए।”

चिराग पासवान पर तंज और गंभीर अपील
पप्पू यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “बिहार बुला रही है बोलते हो, लेकिन कौन भगाया?” उन्होंने एनडीए पर भी हमला बोलते हुए कहा कि “एनडीए में चित भी मेरी, पट भी मेरी – ऐसा नहीं चलेगा।”

अंत में, पप्पू यादव ने एक गंभीर अपील की और कहा कि “बिहार को बचाने और वोट के अधिकार को मजबूत करने की लड़ाई जरूरी है।” उनके इन बयानों से महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान और खुलकर सामने आ गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!