
राजधानी पटना में अपराध का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अपराधियों ने एक और व्यवसायी को अपना निशाना बना लिया। तृष्णा मार्ट के मालिक की दुकान में घुसकर सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग भयभीत हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील कर दिया गया। जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और एक संदिग्ध व्यक्ति को भागते हुए देखे जाने की जानकारी भी सामने आई है।
पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ शुरू कर दी है और कुछ महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे महज दो दिन पहले ही पटना में बालू के बड़े कारोबारी रमाकांत यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही इन हत्याओं से राजधानी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्दी कड़ा एक्शन नहीं लिया, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। फिलहाल पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।

